Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 04:35 PM
फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' फेम एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर वह मिस्ट्री मैन कौन हैं?
मुंबई. फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' फेम एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर वह मिस्ट्री मैन कौन हैं?
दरअसल, शनिवार शाम को 37 साल की नेहा शर्मा को उनके अपार्टमेंट के बाहर एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया। इस दौरान, उन्होंने विदेश मैन का हाथ थाम रखा था। जब पैपराजी ने इस शख्स के बारे में सवाल किया, तो एक्ट्रेस का चेहरा शर्म से लाल हो गया, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया।
इस दौरान नेहा शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लगीं, जिसमें उन्होंने एक ब्लेजर कैरी किया था। वहीं, उनके साथ खड़ा शख्स कैजुअल लुक में काफी हैंडसम दिखा। जैसे ही दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैंस उनके डेटिंग को लेकर कयास लगाने लगे।
कौन है यह मिस्ट्री मैन?
नेहा शर्मा के साथ दिखे मिस्ट्री मैन का नाम है पीटर स्लिसकोविक, जो एक जाने-माने क्रोएशियाई फुटबॉल स्टार हैं। पीटर 33 साल के हैं और पिछले 13 साल से फुटबॉल खेल रहे हैं। वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी और जमशेदपुर एफसी के लिए खेल चुके हैं। वहीं, नेहा शर्मा बॉलीवुड की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं। फिलहाल, उन्होंने पीटर स्लिसकोविक के साथ अपने रिश्ते की कोई पुष्टि नहीं की और न ही इनकार किया है।