Edited By Rahul Rana, Updated: 27 Oct, 2025 04:37 PM

‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का एपिसोड किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रहा। नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक और अशनूर की गलती से जहां पूरा घर भड़क उठा, वहीं तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए। अब सोशल मीडिया पर बस एक ही सवाल घूम रहा...
बॉलीवुड तड़का: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का एपिसोड किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रहा। नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक और अशनूर की गलती से जहां पूरा घर भड़क उठा, वहीं तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए। अब सोशल मीडिया पर बस एक ही सवाल घूम रहा है — “क्या अभिषेक और अशनूर का सफर अब खतरे में है?”
नॉमिनेशन टास्क में हुई बड़ी गलती
नवीनतम प्रोमो में दिखाया गया कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक और अशनूर ने एक नियम का उल्लंघन कर दिया, जिससे सभी सदस्य नॉमिनेट हो गए। इस बात से उनके दोस्त फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना भी बेहद नाराज नजर आए। फरहाना ने गुस्से में कहा — “तुम दोनों का दिमाग खराब है क्या?” जबकि गौरव ने अशनूर पर तंज कसते हुए कहा — “तुम सबसे बड़ी बच्ची हो, मेरी टीम बच्चों की लगती है।”
नीलम गिरी और तान्या मित्तल का गुस्सा
हालात तब और बिगड़ गए जब नीलम गिरी ने अभिषेक को ताना मारा कि उन्हें अपनी गलती पर कोई अफसोस नहीं है। नीलम ने गुस्से में घोषणा की कि अब वो घर का कोई काम नहीं करेंगी। इसी बीच, तान्या मित्तल ने भी अभिषेक पर निशाना साधा और कहा — “कम से कम अशनूर ने तो सॉरी बोला, लेकिन तुम तो जबरदस्ती गले मिलना चाहते हो।” तान्या की बात सुनकर अभिषेक भड़क गए। प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि तान्या के मुंह से एक गाली निकल जाती है, जिसके बाद घर का माहौल और गर्म हो जाता है।
घर में बढ़ा तनाव, बिग बॉस की सख्त चेतावनी
बढ़ते झगड़े और अपशब्दों के चलते बिग बॉस को दखल देना पड़ा। उन्होंने सभी घरवालों को चेतावनी दी कि व्यक्तिगत हमले और गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शो के इस टास्क ने घर के अंदर की ग्रुपिंग्स और रिश्तों को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फैंस का कहना है कि शो अब पूरी तरह से “ड्रामा मोड” में आ गया है। कुछ लोगों ने तान्या की गाली को गलत ठहराया, तो कुछ ने कहा कि अभिषेक को अपनी हरकतों पर कंट्रोल रखना चाहिए। वहीं, कुछ दर्शकों ने अशनूर की सॉरी बोलने की ईमानदारी की तारीफ की।
आने वाले एपिसोड में क्या होगा?
मेकर्स ने अगले एपिसोड के लिए जो झलक दिखाई है, उसमें घर के माहौल में और ज्यादा तनातनी दिख रही है। ऐसा लगता है कि इस विवाद के बाद अभिषेक और अशनूर को बाकी सदस्यों से दूरी बनानी पड़ेगी।