कनाडा से छात्र का शव रादौर पहुंचा

Edited By Shivam, Updated: 16 Sep, 2019 01:43 PM

student s body reached radaur from canada

कनाडा के वैंकूवर शहर में स्टडी वीजा पर शिक्षा ग्रहण करने गए अभिषेक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 8 दिन बात रविवार को अभिषेक का शव कनाडा से रादौर पहुंचा। जैसे ही कनाडा से अभिषेक का शव यहां पहुंचा परिजनों सहित सभी लोग फूट-फूटकर...

रादौर (मलिक): कनाडा के वैंकूवर शहर में स्टडी वीजा पर शिक्षा ग्रहण करने गए अभिषेक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 8 दिन बात रविवार को अभिषेक का शव कनाडा से रादौर पहुंचा। जैसे ही कनाडा से अभिषेक का शव यहां पहुंचा परिजनों सहित सभी लोग फूट-फूटकर रोने लगे।

विदेश में जाकर पढ़ाई करने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए 2 साल पहले रादौर दूरभाष केंद्र के समीप रहने वाला अभिषेक स्टडी वीजा पर कनाडा के वैंकूवर शहर में गया था। 8 दिन पहले छात्र अभिषेक की वैंकूवर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और सड़क हादसे में अभिषेक की मौत हो जाने की सूचना पूरे शहर में फैल गई। सूचना मिलते ही लोगों का अभिषेक के घर तांता लग गया।

मृतक के परिजन उसी दिन से गहरे सदमे में थे और दिन-रात अपने लाडले बेटे को याद करके रो रहे थे। उसी दिन से परिजन शव का इंतजार कर रहे थे। 8 दिन बात परिजनों व कनाडा में रह रहे बेबी मान व क्षेत्र के अन्य छात्रों के प्रयास से मृतक अभिषेक का शव कनाडा से भारत पहुंचा। कनाडा एयर से रविवार को सुबह शव दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। अभिषेक की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर उसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!