Edited By Isha, Updated: 08 Feb, 2020 04:57 PM

सोनीपत के गांव दतौली में बीती देर रात मोहित नाम के एक युवक की बाइक सवार तीनो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ........
सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत के गांव दतौली में बीती देर रात मोहित नाम के एक युवक की तीनो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
गांव के बस स्टैंड पर दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात गांव दतौली बस स्टैंड के पास दुकान में मोहित को तीन बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया। आज उसके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हत्या से गांव में मचा हुड़कंप, पुलिस कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस वारदात के चश्मदीद गवाह प्रदीप ने बताया कि बस में चढ़ने के चलते तीन युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। तीन युवक बाइक पर आए और मोहित को गोली मारकर फरार हो गए।

वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी संदीप मलिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव दतौली में मोहित नाम के युवक को गोली मारी गई है, उसने निदान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।