1 hour ago
2 hours ago
6 hours ago
19 hours ago
1 day ago
2 days ago
Monday
Main Menu
धर्म/कुंडली टीवी
नारी
Photos
Videos
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
Breaking
पंचायती जमीन की मिट्टी चोरी का आरोप, सरपंच सस्पेंड(VIDEO)
Edited By Isha, Updated: 08 Feb, 2020 04:27 PM
बहादुरगढ़ में डाबौदा खुर्द की सरपंच पुष्पा देवी को सस्पैंड कर दिया गया है। पुष्पा देवी पर पंचायती जमीन से मिट्टी चोरी करने का आरोप लगा है। खनन विभाग के शिकायत पर पुलिस ने माईनिंग.........
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में डाबौदा खुर्द की सरपंच पुष्पा देवी को सस्पैंड कर दिया गया है। पुष्पा देवी पर पंचायती जमीन से मिट्टी चोरी करने का आरोप लगा है। खनन विभाग के शिकायत पर पुलिस ने माईनिंग एक्ट की तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। दरअसल बता दें कि ग्राम सरपंच ने बिना अनुमति के पंचायती जमीन से पांच फुट तक मिट्टी की खुदाई करवा दी। जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने आरोपों को सही मानते हुए सरपंच को सस्पैंड कर एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। गांव वालों का कहना है कि सरपंच ने ग्राम पंचायत की सम्पति खुर्द बुर्द की है इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। कई बार लग चुके हैं आरोप बहादुरगढ़ शहर से महज 11 किलोमीटर दूर झज्जर रोड़ पर डाबौदा खुर्द गांव बसा है। गांव के सरपंच पर पंचायती धन का बेजा इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करने के आरोप कई बार लग चुके हैं। इस बार तो एफआईआर भी दर्ज हो गई है। दरअसल गांव की सरपंच पुष्पा देवी ने खनन विभाग की अनुमति के बिना पंचायती जमीन से 5 फुट तक मिट्टी की खुदाई करवा दी। गांव वालों का आरोप है कि पंचायती जमीन से मिट्टी खुदाई कर पाना शामलात और निजी प्लाटों में भरत करवा दिया गया है। 12 लाख की मिट्टी चोरी का आरोप शनिवार को गांव वालों ने इकठ्ठे होकर प्रशासन से सरपंच के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। ब्लॉक समिती सदस्य संदीप का कहना है कि उन्होंने मिट्टी वाले ठेकेदार से बात की तो उन्होने बताया कि 12 लाख की मिट्टी गांव में डाल चुके हैं। गांव वालों का कहना है कि अगर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं कि तो वे सब मिलकर प्रशासन के खिलाफ भी सरकार को शिकााााायत करेंगे। विरोध करने पर दी गई धमकी गांव के कृष्ण पांचाल का कहना है कि उनके प्लाट पर सरपंच पति ने जबरदस्ती मिट्टी डलवा दी। जब उन्होंने विरोध किया तो थाने में पकड़वाने की धमकी दी गई। कृष्ण ने बताया कि प्लाट के कोने पर उनकी मां की समाधि है और ये प्लाट उन्हें गिफ्ट में मिला था लेकिन अब सरपंच जमीन को पंचायती बता कर जबरदस्ती कर रहा है और रात के समय प्लांट में लगे पेड़ भी उखड़वा दिए है। कुछ ऐसा ही ग्रामीण सतबीर का आरोप है। उनका कहना है कि झज्जर रोड़ के साथ लगती करीब साढ़े आठ सौ गज जमीन हल की उनके घरों की है। हर घर के दो मरले के हिसाब से 14 घरों की जमीन है। लेकिन इस पर भी सरपंच कब्जा करना चाह रहा है। सरपंच को कर दिया गया हैं सस्पेंड वहीं जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया का कहना है कि खनन विभाग के अधिकारियों ने मामला उनके संज्ञान में लाया था जिसके बाद उन्होंने सरंपच को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया है और अब पूरे मामले की जांच एसडीएम बहादुरगढ़ को सौंप दी है। ग्रामीणों ने करवाया था विरोध भी दर्ज गांव की सरपंच के कार्यप्रणाली के खिलाफ शनिवार को काफी ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर विरोध भी दर्ज करवाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सख्त कार्यवाही की मांग की है। ऐसा नही होने पर प्रशासन की शिकायत भी सरकार को करने की बात कही है। वहीं सरपंच पुष्पा देवी के गांव वाले घर पर ताला लगा हुआ था। उनके पति से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों से इंकार किया है।
Gangster Bhau का फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था... ऐसे खुला...
झज्जर में डॉक्टर और वकील से करोड़ों की रंगदारी, ‘भाऊ’ नाम से मिली धमकी; 5 आरोपी गिरफ्तार
"उसने मेरी बेटी का प्राइवेट पार्ट छूआ, थप्पड़ मारकर लिखा पत्र|, महिला बॉक्सिंग कोच पर लगे संगीन...
Haryana Weather UPDATE: हरियाणा में आने 3 दिन रहेंगे भारी, कई जिलों में होगी तेज बारिश, RED ALERT...
हरियाणा के इस जिले में उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, जानें इसका इतिहास
USD $
14/07/2025 14:30 IST
CAD $
AUD $
EUR €
NZD $
AED د.إ
GBP £
Bitcoin
Ethereum
Tether
BNB
USD Coin
XRP
Terra
Solana
20.0
Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs
मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को आज अपनी बात दूसरों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का मौका मिलेगा।
वृष राशि वालों आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी पुराने मित्र से वाद-विवाद हो सकता...
मिथुन राशि वालों आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है लेकिन दोपहर के बाद गति मिलेगी।
कर्क राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। समाज में आपके व्यवहार की तारिफ हो सकती है। घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं।
सिंह राशि के वालों आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। नौकरीपेशा जातकों की नेतृत्व क्षमता लोगों के सामने निखर कर आएगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
कन्या राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है, मदद ज़रुर करें।
तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज किसी पुराने सपने के पूरे होने की उम्मीद है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकती है।
वृश्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। किसी अजनबी व्यक्ति पर भरोसा न करें। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है जिससे मन प्रसन्न...
धनु राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी। आज आपको अपने शब्दों पर विशेष ध्यान देना होगा,
मकर राशि वालों आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। कोर्ट कचहरी से जुड़ा कोई पुराना निर्णय आपके पक्ष में पलट सकता है
कुंभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। किसी समूह या संस्था से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
मीन राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। कलात्मक और आध्यात्मिक रुचियों में मन लगेगा। आज आप खुद के लिए समय निकाल पाएंगे।
Be on the top of everything happening around the world.
Try Punjab Kesari E-Paper Premium Service.
फीडबैक दें
Thoughts
Jokes