IIT Baba ने न्यूज चैनल पर लगाए मारपीट के आरोप, पुलिस को दी शिकायत...पढ़ें पूरा मामला

Edited By Isha, Updated: 28 Feb, 2025 06:30 PM

national news iit baba accused news channel of assault

प्रयागराज में लगा महाकुंभ 26 फरवरी 2025 को खत्म होने वाला है। जहां श्रद्धालु इस भव्य और दिव्य महाकुंभ को आजीवन याद रखने वाले है। वहीं आईआईटी बाबा  को कभी भी नहीं भूल पाएंगे

हरियाणा डेस्क: प्रयागराज में लगा महाकुंभ 26 फरवरी 2025 को खत्म हो गया है। जहां श्रद्धालु इस भव्य और दिव्य महाकुंभ को आजीवन याद रखने वाले है। इस दौरैान मशहूर हुए आईआईटी बाबा भी आजकल खूब पॉडकास्ट और इंटरव्यू देते हैं।

इसी बीच एक न्यूज चैनल के खिलाफ बाबा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल बाबा ने एक न्यूज चैनल पर उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं। इस संंबंध में बाबा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि आज दिनांक  28/2/25 को मुझे न्युज मीडिया चैनल द्वारा या इन्टरव्यू के लिये आमंत्रित  किया गया था।




इन्टरव्यू के दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने मेरे साथ बदसलूकी की। इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेश धारण किए लोग न्यूज रूम के अंदर आए और मेरे साथ हाथापाई पाई और मुझे जबरदस्ती एक कमरे के भीतर बंद करने का प्रयास किया गया।


PunjabKesari

इस मौके वहाँ मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से प्रहार भी किया ।पूरी घटना के दौरान  मैने इंस्ट्राग्राम पर  वीडियो चालू कर दी था,  हालांकि बाद में उन लोगों ने लाइव बंद करवा दिया।  



कौन हैं IITian बाबा
अभय सिंह को अब आईआईटीयन बाबा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने महाकुंभ 2025 में अपने इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरने का काम किया। हरियाणा में जन्मे अभय सिंह ने पैसे कमाने और फोटोग्राफी के अपने शौक को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया। बाद में उन्होंने साधु बनने का फैसला किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!