Haryana Election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट... 3 प्रत्याशियों का ऐलान, राम बिलास शर्मा का कटा टिकट
Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Sep, 2024 11:00 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भाजपा ने विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बची हुई तीन सीटों प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। बता दें कि तीसरी लिस्ट के साथ ही भाजपा सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतार...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भाजपा ने विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बची हुई तीन सीटों प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। बता दें कि तीसरी लिस्ट के साथ ही भाजपा सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।
तीसरी लिस्ट में सिरसा से रोहतास जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव व फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना को टिकट मिला है। इस लिस्ट में चौकाने वाला नाम कंवर सिंह यादव का है। माना जा रहा था कि राम बिलास शर्मा को भाजपा टिकट दे सकती है। क्योंकि नाराजगी के बावजदू भी आज राम बिलास शर्मा ने दक्षिण हरियाणा के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत व धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में नामांकन किया था। इसके बावजूद भी भाजपा ने शर्मा का टिकट काट दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)