Edited By Manisha rana, Updated: 16 Oct, 2024 01:22 PM
हरियाणा में नए मुख्यमंत्री का फैसला आ गया है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में नए मुख्यमंत्री का फैसला आ गया है। हरियाणा में नायब सैनी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बुधवार को पंचकूला में भाजपा की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे।
अनिल विज ने भी अपने वरिष्ठ होने का हवाला देकर दावेदारी पेश की थी। हालांकि आज मीटिंग में पहुंचे विज ने कहा कि मेरी दावेदारी नहीं है। पार्टी का जो भी फैसला होगा, उसे मानूंगा।
BJP विधायक दल अब सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाएंगे। कल गुरुवार को 11 बजे शपथ ग्रहण होगा। पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे।
विधायक दल की मीटिंग में खट्टर भी पहुंचे
पंचकूला के पंचकमल ऑफिस में अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, बिप्लब कुमार देब, डॉ. सतीश पूनिया, मोहन लाल बडौली समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)