CWG में हरियाणवीं खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, देश को दिलाए 22 पदक

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 15 Apr, 2018 04:03 PM

22 haryanvi players won medal in cwg

21वें कॉमनवेल्थ में भारत का शानदार सफर समाप्त हो गया है। भारत के खिलाड़ियों ने इतिहास रच कर कुल 66 पदक जीते जिनमें से 26 गोल्ड, 20 सिल्वर, 20 कांस्य पदक हासिल किए। 88 साल के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यह पिछले ग्लास्गो कॉमनवैल्थ...

हरियाणा डेस्क: 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार सफर समाप्त हो गया है। भारत के खिलाड़ियों ने इतिहास रच कर कुल 66 पदक जीते जिनमें से 26 गोल्ड, 20 सिल्वर, 20 कांस्य पदक हासिल किए। 88 साल के इतिहास में भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा। यह पिछले ग्लास्गो कॉमनवैल्थ गेम्स से दो मेडल ज्यादा है। खेलों में हरियाणा के 38 खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया। खिलाड़ियों ने कुल 22 पदक पर अपनी जीत पक्की की जिसमें 9 स्वर्ण, 6 सिल्वर और 7 कांस्य हैं। जानिए, हरियाणा के खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन-
PunjabKesari
हरियाणा के इन खिलाड़ियों ने गोल्ड पर किया कब्जा
अनीश भानवाल: हरियाणा के करनाल के रहने वाले अनीश ने 15 साल की उम्र में देश को गोल्ड दिलाया। वे कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं।
PunjabKesari
मनु भाकर: झज्जर की 16 वर्षीय गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश अौर देश का नाम रोशन किया। 
PunjabKesari
सुमित मलिक: रोहतक के सुमित मलिक ने बिना फाइनल खेले ही गोल्ड पर कब्जा किया। 
PunjabKesari
नीरज चोपड़ा: पानीपत के गांव खण्डरा के छोरे नीरज ने कामनवैल्थ खेलों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। नीरज ने जेवलिंन थ्रो (भाला फेंक) में रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड जीत कर कर इतिहास रचा। नीरज का यह पदक कॉमनवेल्थ खेलों के भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए पहला सोना है।
PunjabKesari
विनेश फोगाट: हरियाणा की वीनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में गोल्ड जीता।
PunjabKesari
गौरव सोलंकी: फरीदाबाद के राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर एक के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने भारत को गोल्ड दिलाया।
PunjabKesari
बजरंग पूनिया: सोनीपत के पहलवान बजरंग पुनिया ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता।
PunjabKesari
विकास कृष्णन: भिवानी के रहने वाले विकास ने बॉक्सिंग में जीत हासिल कर भारत को गोल्ड दिलाया।
PunjabKesari
संजीव राजपूत: यमुनानगर के संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में जीत हासिल कर देश को गोल्ड दिलाया
PunjabKesari
इन खिलाड़ियों ने जीते सिल्वर मेडल
पूजा ढांडा: हिसार की रहने वाली पूजा ढांडा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर पदक हासिल कर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। 
PunjabKesari
अमित पंघाल: रोहतक के मायना गांव के अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में रजत पदक हासिल किया है। 
PunjabKesari
मनीष कौशिक: भिवानी के देवसर के मनीष कौशिक ने सिल्वर मेडल जीता।
PunjabKesari
सीमा पूनिया: सोनीपत जिले के खेवड़ा गांव में सीमा पूनिया ने सिल्वर मेडल जीता। पूनिया डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार चौथे कॉमनवेल्थ में मेडल जीता है। 
PunjabKesari
मौसम खत्री: सोनीपत के मौसम खत्री ने कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता। 
PunjabKesari
बबीता कुमारी: चरखी दादरी की बबीता कुमारी ने कुश्ती में सिल्वर जीता।
PunjabKesari
कांस्य पदक पर किया कब्जा
सोमवीर: रोहतक के सोमवीर में कुश्ती में जीत हासिल कर देश को कांस्य पदक दिलाया।
PunjabKesari
साक्षी मलिक: रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है।
PunjabKesari
किरण गोदारा: हिसार की बेटी किरण ने कुश्ती में कांस्य पदक अपने नाम किया। 
PunjabKesari
अंकुर मित्तल: सोनीपत में गांव भटगांव के रहने वाले खिलाड़ी अंकुर मित्तल ने शूटिंग में ब्रांज मेडल जीता। 
PunjabKesari
मनोज कुमार: कैथल के मनोज कुमार ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर देश में अपने गांव का नाम रोशन किया है। 
PunjabKesari
नमन तंवर: भिवानी के नमन तंवर ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता। 
PunjabKesari
दीपक लाठर: जींद के रहने वाले दीपक लाठर ने वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक कर कब्जा किया। 

पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी इनामी राशि
कॉमनवेल्थ में पदक विजेताअों पर हरियाणा सरकार ने इनाम की बौछार कर दी। विज ने ट्वीट कर पदक विजेता को दी जाने वाली इनामी राशि की घोषणा की। हरियाणा सरकार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 1.5 करोड़, सिल्वर पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 75 लाख अौर कांस्य पदक जीतने वाले हर खिलाड़ी को 50 लाख रुपए का इनाम देगी। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में से गोल्ड विजेता क्लास ए, सिल्वर पदक विजेता क्लास बी अौर कांस्य पदक विजेता क्लास सी की नौकरी के हकदार होंगे। 
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!