2036 ओलिंपिक में हरियाणा का लक्ष्य सबसे ज्यादा पदक : नायब सैनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Dec, 2025 04:25 PM

haryana aims for the most medals at the 2036 olympics nayab saini

द्रोणाचार्य स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। स्टेडियम में हजारों लोग जुटे और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बना। मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और विजेता टीमों व...

कुरुक्षेत्र (धमीजा, विनोद शर्मा ): द्रोणाचार्य स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। स्टेडियम में हजारों लोग जुटे और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बना। मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और विजेता टीमों व खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद नवीन जिंदल ने की।

सांसद नवीन जिंदल ने खिलाड़ियों की बधाई देते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव सिर्फ समापन नहीं, कुरुक्षेत्र में खेल के नए युग की शुरुआत है। इस महोत्सव में 1 लाख 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले एक साल में संसदीय क्षेत्र के स्टेडियमों की सुदृढ़ता और जरूरी सुविधाएं बेहतर की जाएंगी। साथ ही कोच और सहायक स्टाफ की व्यवस्था भी की जाएगी। अगले 2 वर्षों में हर गांव तक खेल का सामान पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि गांव-गांव से खेल प्रतिभा आगे आए।

Image

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है और प्रदेश की पहचान ‘धाकड़ किसान, धाकड़ जवान और धाकड़ पहलवान’ के रूप में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 2036 ओलिंपिक में भारत को खेल महाशक्ति बनाने का लक्ष्य है और इसमें हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेल बजट को भी अब तक बढ़ाया है और हरियाणा को खेलों का बड़ा केंद्र बनाया है।

समापन समारोह के दौरान द्रोणाचार्य स्टेडियम परिसर में हेल्थ कैंप भी लगाया गया, जहां खिलाड़ियों, कोच और दर्शकों के लिए जांच व डॉक्टर परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहीं।

‘नशे से दूर, खेल से जुड़ो’ का दिया संदेश

सांसद नवीन जिंदल ने दोहराया कि यह आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल और अच्छी दिनचर्या से जोड़ने का अभियान है। उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने की अपील की कि वे देश निर्माण और समाज सुधार में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, जिला प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

शूटर गुरजोत सिंह और पैरा एथलीट दिलबाग सिंह को किया सम्मानित

समारोह में शूटर गुरजोत सिंह और पैरा एथलीट दिलबाग सिंह को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सांसद नवीन जिंदल और पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

Image

ये रहीं विजेता टीमें

    •    क्रिकेट (पुरुष) में पुंडरी ए और क्रिकेट (महिला) में पुंडरी ए विजेता रही।

    •    हॉकी (पुरुष) में पुंडरी ए और हॉकी (महिला) में मधुबन की टीम ने जीत दर्ज की।

    •    कबड्डी (पुरुष व महिला) दोनों वर्गों में पुंडरी ए प्रथम रहा।

    •    खो-खो (पुरुष) में ग्राम पंचायत हरसौला और खो-खो (महिला) में डुंडियाना विजेता रही।

    •    रस्साकशी (पुरुष) में सढौरा की टीम और वॉलीबॉल (पुरुष) में पुंडरी ए विजेता रही, जबकि वॉलीबॉल (महिला) में अंबाला स्टेडियम की टीम को सम्मानित किया गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!