जो लोग सोचते हैं कि मॉडल बेवकूफ होती हैं, हर प्रतिभागी की प्रोफाइल जरूर देखें: अदिति आर्य

Edited By Updated: 22 Nov, 2015 09:08 AM

femina miss india aditi arya talk about on education

साल की शुरुआत में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गईं अदिति आर्य का कहना है कि अगर वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतती हैं तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में काम करना चाहेंगी।

नई दिल्ली/ कुरुक्षेत्र: साल की शुरुआत में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गईं अदिति आर्य का कहना है कि अगर वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतती हैं तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में काम करना चाहेंगी। अदिति मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मैं अरसे से शिक्षा संबंधी कार्य से जुड़ी हुई हूं। मैं मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद इस काम को एक अन्य स्तर पर ले गई। शिक्षा और समानता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हूं।

भारत के दूरस्थ इलाकों के लोगों को भी वह संसाधन और शिक्षा प्रणालियां मिलनी चाहिए, जो हमारे लिए यहां शहरों में उपलब्ध हैं।’’ 65वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 19 दिसंबर को चीन के सान्या शहर में आयोजित होगी। लोगों में ऐसी गलतफहमी है कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागी उतनी बुद्धिमान नहीं होती हैं। इसके जवाब में अदिति ने कहा कि लोगों को ऐसी टीका-टिप्पणियां करने से पूर्व मिस इंडिया प्रतिभागियों के प्रोफाइल पर एक नजर डाल लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग सोचते हैं कि मॉडल बेवकूफ होती हैं, मैं उनसे उस हर प्रतिभागी के प्रोफाइल पर एक नजर डालने को कहूंगी, जिन्होंने मिस इंडिया के लिए प्रतिभागिता की।’’ आपको बता दें कि अदिति के पिता देवेंद्र आर्य कुरुक्षेत्र के गांव तंगौर के रहने वाले हैं। यहीं उन्होंने इंजीनियरिंग की। इस समय वे एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. रामप्रकाश अदिति के दादा लगते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

74/6

8.3

Mumbai Indians

217/2

20.0

Rajasthan Royals need 144 runs to win from 11.3 overs

RR 8.92
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!