बिजली कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By Isha, Updated: 16 Oct, 2019 11:25 AM

electricians shouted slogans against executive engineer

एच.एस.ई.बी. वर्कर्स यूनियन ने गेट मीटिंग कर कार्यकारी अभियंता की कार्यप्रणाली को लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसका नेतृत्व यूनिट प्रधान जितेंद्र बाकल ने किया। मंच संचालन यूनिट ऑडिटर कुलदीप सिंह ने किया........

पूंडरी (अतुल) : एच.एस.ई.बी. वर्कर्स यूनियन ने गेट मीटिंग कर कार्यकारी अभियंता की कार्यप्रणाली को लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसका नेतृत्व यूनिट प्रधान जितेंद्र बाकल ने किया। मंच संचालन यूनिट ऑडिटर कुलदीप सिंह ने किया। प्रधान ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकारी अभियंता के बिना लिखित रूप के सब-स्टेशन पर कभी 3 तो कभी 4 एस.ए. लगवा रहा है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। उनके तानाशाही रवैये की वजह से कर्मचारी दबाव में कार्य कर रहे हैं।

कर्मबीर एस.एस.ए. की जान-बूझकर चार्जशीट और 3-4 महीने से डी.सी. रेट पर कार्य कर रहे एस.ए. का वेतन न देना उसका उदाहरण है। यूनिट कार्यकारी ने कई बार कार्यकारी अभियंता को मौखिक व लिखित रूप में अवगत भी करवाया। एस.ई. कैथल ने भी कार्यकारी अभियंता व कर्मचारियों की बीच बातचीत करवाई जोकि विफल रही। समय रहते अभियंता ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं किया तो कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

वर्कर्स यूनियन इसके खिलाफ सुबह से कामकाज बंद करके कार्यकारी अभियंता व उच्चाधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करेंगे और इससे अगर कोई शांति भंग होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी अभियंता की होगी। इस मौके पर सीताराम डी.सी.ओ., यूनिट सचिव राकेश कोटड़ा, संजय पिलनी, विक्रम राणा, सतबीर सिंह यूनिट प्रधान, राकेश शर्मा, धर्मपाल जे.ई., रामकुमार जे.ई., नवरत्न राणा, अश्वनी राजौंद, रजनीश, विकास वर्मा, दर्शन सिंह, रमेश राजौंद, सुभाष चंद, राजेश कुमार, अंकित वालिया, सतीश कुमार, विनोद कुमार, हरिकिशन, महाबीर सिंह व करनैल सिंह भी मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!