युवा पत्रकार अमनदीप पिलानिया ने 25वीं बार किया रक्तदान, 100 बार ब्लड डोनेशन का रखा टारगेट

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jun, 2025 02:53 PM

young journalist amandeep pilania donated blood for the 25th time

जींद के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में युवा पत्रकार अमनदीप पिलानिया ने 25वीं बार रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाने वाले अमनदीप

हरियाणा डेस्क : जींद के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में युवा पत्रकार अमनदीप पिलानिया ने 25वीं बार रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाने वाले अमनदीप, जो पहले अपनी आँखें दान करने का संकल्प ले चुके हैं, ने रक्तदान को न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया, बल्कि इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में भी प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की, ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। रक्तदान का महत्व और युवाओं से अपील अमनदीप ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "रक्तदान से न केवल दूसरों की जिंदगी बचती है, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी लाभकारी है। गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में घायल लोगों और अन्य गंभीर मरीजों को अक्सर रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए, प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।" 

PunjabKesari

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने की तारीफ

अस्पताल प्रशासन ने की अमनदीप की सराहना जींद सामान्य अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेश भोला ने अमनदीप के जुनून और समर्पण की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने बताया, "आज सुबह अमनदीप का फोन आया, जिसमें उन्होंने रक्तदान करने की इच्छा जताई। उनके इस जज्बे को देखते हुए, मैंने छुट्टी के दिन भी ब्लड बैंक में सभी आवश्यक प्रबंध करवाए। अमनदीप का रक्तदान के प्रति समर्पण और साल में चार बार रक्तदान करने की उनकी नियमितता प्रेरणादायक है।" डॉ. भोला ने आगे कहा, "अमनदीप न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी सराहनीय है। उनके जैसे युवाओं की बदौलत समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। मैं अन्य युवाओं से भी अपील करता हूँ कि वे अमनदीप से प्रेरणा लें और रक्तदान जैसे नेक कार्य में हिस्सा लें।"

PunjabKesari

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!