जिले के 25 गांवों में हर घर में नल, हर नल में होगा पानी

Edited By Isha, Updated: 12 Jul, 2019 01:46 PM

tap in every house in 25 villages every tap will have water

जिले के 25 गांवों में हर घर में नल और हर नल में पानी सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार की इस बड़ी योजना पर 5000 लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इससे इन 25 गांवों के लोगों को पीने का पर्याप्त

जींद (मलिक): जिले के 25 गांवों में हर घर में नल और हर नल में पानी सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार की इस बड़ी योजना पर 5000 लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इससे इन 25 गांवों के लोगों को पीने का पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा तो साथ ही इन गांवों में पेयजल का संरक्षण भी होगा।  जन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी. योजना के तहत जिले के 25 गांवों को पहले चरण में कवर करने की योजना बनाई है।

इस योजना के तहत इन 25 गांवों के हर घर में नल होगा और हर नल में पानी होगा। जिले के इन 25 गांवों में बड़ौदी गांव की उन गलियों में पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जहां अभी तक पीने के पानी की सप्लाई की पाइप लाइन नहीं हैं। इस पर 63.70 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। ढांडाखेड़ी गांव में इस योजना पर 58.65 लाख रुपए की राशि खर्च कर नहरी पानी पर आधारित जल आपूर्ति सिस्टम बनाया जाएगा। इससे ढांड़ाखेड़ी और जाजवान दोनों गांवों को पानी मिलेगा। ईक्कस गांव में पेयजल पाइप लाइन बिछाने पर 26.30 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। जीवनपुर गांव में 21.81, हथवाला गांव में 162.45, इगराह गांव में अलग जलघर के निर्माण पर 413.20 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। झमौला गांव में नहरी पानी पर आधारित जलघर का निर्माण इस योजना के तहत होगा। इस पर 307.25 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।

झमौला के साथ-साथ करेला गांव को इससे पीने की पानी की सप्लाई की जाएगी। खिमाखेड़ी गांव में नहरी पानी पर आधारित जलघर का निर्माण होगा, जिस पर 178.20 लाख रुपए खर्च होंगे। किनाना गांव में नहरी पानी पर आधारित वाटर सप्लाई स्कीम पर 274.75 लाख रुपए खर्च होंगे। शामलों खुर्द गांव में पाइप लाइन बिछाने पर 37.65 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। रधाना, नंदगढ़, अलेवा, पेगां, नगूरां, जामनी,ढाठरथ गांवों को हांसी ब्रांच नहर से पीने का पानी पहुंचाने के पर 2085.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह नरवाना क्षेत्र में भौंगरा गांव में जलघर के निर्माण पर 217.20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। दनौदा खुर्द गांव में जलापूर्ति के सुधार पर 40.90 लाख खर्च होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!