Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2022 01:58 PM

करनाल जिले में कुंजपुरा के पास एक हादसा हो गया जहां ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सवार घायल हो गया जिसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज...
करनाल : करनाल जिले में कुंजपुरा के पास एक हादसा हो गया जहां ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सवार घायल हो गया जिसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को कुंजपुरा के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। कुंजपुरा निवासी हिमांशु पावा अपनीकार से जा रहा था। उससे पहले रास्ते में जब वह ट्राले को ओवरटेक कर रहा था तो बिना इंडिकेटर दिए चालक ने ट्राले को राइट साइड में मोड़ दिया। जिससे कार ट्राली से जा टकराई और कार में सवार हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।
जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया ट्राले की साइड लगने से कार चालक हिमांशु की मौत हो गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)