Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Apr, 2023 06:19 PM

महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ब्लैकमेल करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ब्लैकमेल करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। युवक केवल चौथी पास है और OLX से फ्रॉड करने का काम बंद होने के चलते वेबसाइट से हाईप्रोफाइल लोगों के नंबर निकाल कर ब्लैकमेल करने के काम में जुट गया था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी हुई है और इसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
राजस्थान का रहने वाला रोबिन जिसकी उम्र 19 साल है और महज चौथी कक्षा तक पढ़ा हुआ है। लेकिन यह हाई प्रोफाइल लोगों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो दिखाकर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग का काम करता है। इन हाईप्रोफाइल लोगों के नंबर वेबसाइट के माध्यम से इसको मिल जाते हैं। ऐसी ही कोशिश इसने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के साथ भी की। बलराज कुंडू ने 22 मार्च को इसकी शिकायत हरियाणा के डीजीपी को की। इस मामले में साइबर थाना रोहतक में एफआईआर दर्ज हुई। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और आखिर उसे आज सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है।
रोहतक साइबर थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को कई बार वीडियो कॉल आई और अश्लील वीडियो भेज कर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेलिंग का मैसेज भेजा गया। जिसके बाद बलराज कुंडू ने इसकी शिकायत हरियाणा के डीजीपी को की और 22 मार्च को रोहतक के साइबर थाने में एफ आईआरदर्ज हुई। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले रोबिन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि यह एक ही गांव का गिरोह है जो पहले OLX के माध्यम से फ्रॉड करता था। लेकिन वह काम बंद होने की वजह से इन्होंने हाईप्रोफाइल लोगों को ब्लैकमेल करने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इनके गिरोह में ऐसी कोई महिला नहीं है जिसके अश्लील वीडियो किसी को भेजते हो। फिलहाल उन्होंने युवक से मोबाइल भी बरामद किए हैं। अब इससे पूछताछ की जा रही है और इसके अन्य साथियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)