खाना खाकर टहल रहे युवक को गोलियां से भुना, बाइक पर आए थे 2 नकाबपोश बदमाश

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 03:56 PM

young man who was taking stroll after having his meal was shot

हरियाणा में खाना खाकर टहल रहे युवक की बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के गांव मित्रोल में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात पलवल के गांव मित्रोल मे सुनील नामक युवक घर पर खाना खाने के बाद बाहर टहल रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 नकाबपोश बदमाश आए और आते ही सुनील पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुनील ने बदमाशों से बचने के लिए एक घर मे छिपने का प्रयास किया। जहां बदमाशों ने सुनील की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। 

PunjabKesari

घर में घुसकर जान बचाने की थी कोशिश

प्रत्यक्षदर्शी मकान मालिक ने बतया कि गोलियां की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील पर दो युवक गोलियां चला रहे थे। वह लहूलुहान अवस्था मे उनके आगे भाग रहा था और भागते-भागते वह उनके घर मे घुस आए। इसके बाद बदमाश भी उनके घर मे घुस आए और गोलियों से भूनकर सुनील की हत्या कर दी। आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने घर मे छुपकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। 

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

वहीं इस मामले में डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील का गांव निवासी राजू से पहले से झग़डा चला रहा है और दोनों पर मुकदमे भी दर्ज है। बीती रात राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी है। जिस सबंध में मुंडकटी थाने में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!