Edited By Mohammad Kumail, Updated: 03 Oct, 2023 03:07 PM

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सोहना के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार देर शाम सब्जी लेने के लिए गए एक 35 वर्षीय व्यक्ति मुनीश उर्फ...
सोहना (सुधीर राघव) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सोहना के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार देर शाम सब्जी लेने के लिए गए एक 35 वर्षीय व्यक्ति मुनीश उर्फ मोनू को रास्ते मे घेर कर उसके साथ लाठी, डंडा, सरिया व एंगल से मारपीट की गई। जिसे आनन-फानन में घायल अवस्था में इलाज के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक के भाई रमेश के बयान पर तीन महिलाओं सहित करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस तैयारी कर रही है, हालांकि अभी तक मोनू की हत्या करने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोनू और आरोपियों के बीच करीब डेढ़ दो साल पहले आपसी विवाद हुआ था, तभी से आरोपी मुनीश उर्फ मोनू से रंजिश रखे हुए थे और सोमवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे आरोपियों ने मोनू पर उस समय हमला बोल दिया जिस समय वह दुकान पर सब्जी लेने के लिए आया हुआ था। फिलहाल सोहना सदर थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
बता दें कि दो दिन पहले ही खेड़ला गाँव में दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा सरेआम 25 राउंड फायरिंग करके एक परिवार को मारने का प्रयास किया गया था। जिस मामले में पुलिस ने पीड़ित के घर के सामने पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का पहरा लगाया हुआ है, लेकिन जहां पर पुलिस का पहरा है वहा से चंद कदमों की दूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जिस मामले में पुलिस ने 307 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा तो जरूर दर्ज किया हुआ है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)