Edited By Manisha rana, Updated: 31 Jul, 2024 11:49 AM
खंड के गांव रत्ताखेड़ा में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पंचायती जोहड़ की जमीन पर किया गया अवैध कब्जा प्रशासन द्वारा हटाया गया और जे.सी.बी. मशीन द्वारा अवैध निर्माण किए गए मकानों के काफी हिस्से को तोड़ा गया। हालांकि कब्जाधारियों ने उपस्थित प्रशासनिक...
ऐलनाबाद : खंड के गांव रत्ताखेड़ा में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पंचायती जोहड़ की जमीन पर किया गया अवैध कब्जा प्रशासन द्वारा हटाया गया और जे.सी.बी. मशीन द्वारा अवैध निर्माण किए गए मकानों के काफी हिस्से को तोड़ा गया। हालांकि कब्जाधारियों ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित में आग्रह कि उन्हें अपना मलबा हटाने के लिए कुछ समय दिया जाए ताकि वे मकान निर्माण में लगा मलबा उठा सकें। पंचायत ने कब्जाधारियों के इस आग्रह को मान लिया और उन्हें मलबा उठाने का 1 माह का समय दे दिया।
मिली जानकारी अनुसार पिछले काफी समय से प्रशासन को गांव रत्ताखेड़ा के पंचायती जोहड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने की शिकायतें मिल रहीं थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पंचायत विभाग ने गांव के जोहड़ की निशानदेही करवाई। जिसमें जोहड़ की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण की बात सच साबित हुई। इसके बाद प्रशासन ने जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस दिया गया।
पंचायत विभाग के अधिकारियों के अनुसार बार बार नोटिस देने के बाद भी कब्जाधारियों ने जोहड़ की जमीन से कब्जा नहीं हटाया। तब प्रशासन ने जोहड़ की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए बिजली निगम के एस.डी.ओ. करणदीप कंबोज को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और आज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी जे.सी.बी. मशीन के साथ अवैध कब्जा हटाने गांव में पहुंचे और जे.सी.बी. मशीन से अवैध निर्माण गिराना शुरू कर दिया। जोहड़ की जमीन पर अवैध निर्माण किए गए 5 घरों के काफी हिस्सों को तोड़ दिया गया। कब्जाधारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायत को लिखित में आग्रह किया कि उन्हें मलबा उठाने का समय दिया जाए तो पंचायत ने अधिकारियों से बात कर उन्हें मलबा उठाने का 1 माह का समय दिया गया। इस मौके पर एस.एच.ओ. जगदीश चन्द्र, एससीपीओ बलतेज सिंह, पंचायत सचिव जंगीर सिंह, गांव का सरपंच व पंचायत सदस्य मौजूद थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)