Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Apr, 2023 03:49 PM

शहर के सेक्टर 12 मॉडल टाउन स्थित वाल्मीकि बस्ती में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध रूप से बने घरों पर प्रशासन बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
करनाल: शहर के सेक्टर 12 मॉडल टाउन स्थित वाल्मीकि बस्ती में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध रूप से बने घरों पर प्रशासन बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही लोगों में काफी रोष दिखाई दिया। वहीं किसी प्रकर की कोई अनहोनी इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
बता दें कि बस्ती में प्रशासन ने पहले ही लोगों को घर खाली करने के लिए नोटिस दे दिया था। इसके बावजूद भी लोग खाली नहीं किए, जिसके बाद आज मौके पर पहुंचकर घरों से सामान निकालकर फेंकना शुरू कर दिया,जिससे लोगों में काफी रोष भर गया, लेकिन प्रशासन अपनी कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटा और तोड़-फोड़ करते हुए घरों को खाली करवा दिया। वहीं लोगों ने बताया कि 10 महीने पहले भी उनके घरों को खाली करवाया गया था,जिससे वह बेघर हो गए थे। साथ ही कहा गया था कि सेक्टर 16 में प्लाट दिए गए है। उनमें जाकर शिप्ट हो जाओ। उन्होंने बताया कि वहां मकान बनाने के लिए पैसे नहीं है। लोगों ने बताया कि आज भी उनके घरों को खाली करवा दिया गया है। अब वह समान और बच्चों को लेकर कहा जाएंगे।
हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)