Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 02:46 PM

यमुनानगर जिले में रिटायर नेवी अफसर को साइबर ठग ने 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे छह लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में कर दी है, जिसकी जांच शुरू कर दी है।
डेस्कः यमुनानगर जिले के जगाधरी के लोहरान मुहल्ला निवासी धर्मपाल को एक साइबर ठग ने 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे छह लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में कर दी है, जिसकी जांच शुरू कर दी है। बता दें जो नेवी से सेवानिवृत्त हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में धर्मपाल ने बताया कि 7 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनके खाते में ठगी की रकम आई है, जिसके चलते उनके खिलाफ वारंट जारी हो चुका है। वीडियो कॉल में मुंबई पुलिस का लोगो भी दिखाई दिया था, जिससे धर्मपाल और अधिक आशंकित हो गए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अपना बैंक खाता नंबर किसी को नहीं दिया था, लेकिन ठग ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाया और कहा कि वे अपना मोबाइल बंद न करें। अगर मोबाइल बंद किया या वीडियो कॉल ऑफ की, तो उन्हें तुरंत स्थानीय पुलिस के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ठग ने मामले को सुलझाने के लिए एक खाते में पैसा भेजने को कहा। डर के मारे धर्मपाल ने छह लाख रुपये उस खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ठग की मांग जारी रही। धर्मपाल ने जब इस बारे में अपने परिचितों को बताया तो उन्हें पता चला कि यह एक साइबर ठगी का मामला है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज कर जांच शुरूः एएसआई
इस मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह ने बताया कि धर्मपाल अकेले रहते हैं और ठग ने मुंबई पुलिस का नाम लेकर उनका भरोसा जीतकर उन्हें ठगा है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)