Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 May, 2023 07:45 PM

बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मंगलवार को पहलवानों ने इंडिया गेट पर मार्च शुरू कर दिया है। इस मार्च में तिरंगा लेकर लोग शामिल हुए। वहीं इस मार्च में पहलवानों के समर्थन में भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर व व्हील चेयर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व...
डेस्क : भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का एक महीना पूरा हो गया है। बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मंगलवार को पहलवानों ने इंडिया गेट पर मार्च शुरू कर दिया है। इस मार्च में तिरंगा लेकर लोग शामिल हुए। धरनारत पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके मार्च को देखते हुए इंडिया गेट को खाली करा दिया गया, जिससे लोग उनके समर्थन में हिस्सा न ले सकें।
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क उतरे पहलवानों के समर्थन में लोग हाथ में तिरंगा लेकर मार्च में शामिल हो रहे हैं। पहलवानों के मार्च के दौरान पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं इस मार्च में पहलवानों के समर्थन में भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर व व्हील चेयर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी भाग ले रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)