Alert! हरियाणा में Work From Home के नाम पर महिलाओं से की जा रही ठगी, ऐसे बनाया जा रहा शिकार

Edited By Isha, Updated: 14 Oct, 2024 06:17 PM

women are being cheated in the name of work from home in haryana

हरियाणा में  साइबर अपराधियो द्वारा आजकल वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी की जा रही है। इस प्रकार की ठगी मे घर बैठी महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया जाता है।    ज्यादातर महिला अपने साथ ठगी होने पर वो इस बात का जिक्र अपने परिवार या अपने पति से नही

रोहतकः हरियाणा में  साइबर अपराधियो द्वारा आजकल वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी की जा रही है। इस प्रकार की ठगी मे घर बैठी महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया जाता है।    ज्यादातर महिला अपने साथ ठगी होने पर वो इस बात का जिक्र अपने परिवार या अपने पति से नही करती है। साइबर ठग आपको एक क्लिक करने के नाम पर 50 रुपये मिलने का झांसा देकर अपने चुंगल मे फंसाते है और उनके स्क्रीन पर इतना पैसा नजर आता है कि लालच बढने लगता है। आपको स्क्रीन पर आपका फर्जी स्कोर दिखाया जाता है। 

 साइबर ठग किसी तरह की गलती करने का बहाना कर आपके सभी प्वाइंट खत्म होने की बात बोलते है। उसे रिकवर करने के लिए दूसरे खेल मे पैसा लगा कर सदस्य बनाने की बात कहते है। इस प्रकार आमजन रुपयो का लालच देकर साइबर ठगो के झांसे मे आ जाता है व अपनी कमाई गंवा बैठता है।

रोहतक डीसी हिमांशु गर्ग ने बताया कि ऐसे लालच से बचे व समझदारी से काम ले। हमेशा यह ध्यान रखे कि कोई भी काम ऐसा नही है जिसमे क्लिक करने का पैसा मिले। ऐसे जालसाजों से बचे व उनके झासे मे ना आए। आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधडी होती है तो उसकी शिकायत तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करके दर्ज करवाए औरwww.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराये जितनी जल्दी हो सके तुरंत कंप्लेंट न. 1930, डायल 112 पर या कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा अपने नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाना रोहतक की मदद ले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!