"संविधान निर्माण में 15 महिलाओं ने भी निभाई थी भूमिका", कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Nov, 2024 03:10 PM

women and child development minister said 15 women also played role

हरियाणा की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के कार्यक्रम में पहुंची। उन्होनेें कहा कि यह भारत का संविधान ही है..

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के कार्यक्रम में पहुंची। उन्होनेें कहा कि यह भारत का संविधान ही है, जिसमें देश के हर नागरिक को समानता व नागरिक अधिकारों की ताकत दी। जिसके चलते हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है।

उन्होनें कहा कि 2 साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुए देश के संविधान के निर्माण में डा. बाबा भीमराव अंबेडकर सहित 284 सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई। यह गर्व की बात है कि इस संविधान के निर्माण में 15 महिलाएं भी शामिल थी। इस मौके पर केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने चौ. बंसीलाल विश्ववद्यिालय में संविधान दिवस के मौके पर लगाई गई आर्ट गैलरी का अवलोकन भी किया।

विश्वविद्यालय के हॉस्टल निर्माण व नए कोर्सों की जाएगी स्थापना 

संविधान दिवस के मौके पर केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर उन्होंने सांसद रहते हुए काफी प्रयास किए थे। जिसकी बदौलत आज यह विश्वविद्यालय अपने भव्य भवन के साथ खड़ा है, जहां पर प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय के हॉस्टल निर्माण तथा रोजगार परक शिक्षा को लेकर भी नए कोर्सों की स्थापना की जाएगी। यहां पर ऐसे कोर्सो की शुरूआत भी किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिसके पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिल पाए। वही सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नहरों की सफाई के कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है, ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सकें। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल लिफ्ट इरिगेशन की व्यवस्था को लेकर आए थे, जिसके चलते असमतल रेतीले क्षेत्रों में भी पानी पहुंच पाया। सिंचाई विभाग हरियाणा लिफ्ट इरिगेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में नहरी पानी पहुंचने की व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। ताकि पानी को लेकर प्रदेशवासियों को कोई समस्या ना हो। 

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रूपये दिए जाने की योजना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है। जल्द ही इस योजना को साकार रूप दिया जाएगा। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!