झूठे बिल की डायरी नहीं बनाने पर महिला को दी धमकी, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन और ठेकेदार पर केस दर्ज
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Feb, 2023 09:32 PM

जन स्वास्थ्य विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत महिला ऑपरेटर ने एक्सईएन आरसी गौड़ और ठेकेदार हरीश शर्मा पर मामला दर्ज कराया है।
चरखी दादरी(पुनीत): जन स्वास्थ्य विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत महिला ऑपरेटर ने एक्सईएन आरसी गौड़ और ठेकेदार हरीश शर्मा पर मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि झूठे बिलों की डायरी तैयार करने से इनकार करने पर परिवार सहित उसे जान मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक्सईएन और ठेकेदार पर धारा 34 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि शहर की वार्ड संख्या 16 निवासी रितु कौशल विकास रोजगार निगम के तहत फरवरी 2021 में जन स्वास्थ्य विभाग में जॉइनिंग ली थी। पिछले काफी समय से विभाग में ठेकेदारी करने वाला कांट्रेक्टर हरीश और एक्सईएन रमेशचंद्र गौड़ महिला पर फर्जी बिलों की डायरी बनाने का दबाव बना रहे थे, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर गई। जिसके बाद दोनों उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और उसे नौकरी से निकालने के साथ फाइलों में रुपए रखकर विजिलेंस से जांच कराने की धमकी भी दी गई। उनके कारनामों से आजिज होकर महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी। जिसके बाद दोनों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आगे देखने वाली बात होगी कि कब तक उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)