डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगे 45 लाख, अपनाया ऐसा तरीका... जान सबको होगी हैरानी

Edited By Isha, Updated: 27 Dec, 2024 06:57 PM

woman duped of rs 45 lakh by making digital arrest

साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने महिला के भाई व भतीजी को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया।

कुरुक्षेत्र: साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने महिला के भाई व भतीजी को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया।

थाना साइबर में दर्ज शिकायत में नरेंद्र कौर निवासी मोरथली ने बताया कि उसके भाई पुर्तगाल व फ्रांस में रहते हैं, जबकि उसका पति अमेरिका में रहता है। करीब एक साल पहले उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद का नाम रवि शर्मा बताया था। उसने उसे बताया कि वह भारत का ही रहने वाला है और अब लंदन में रह रहा है। उसके बाद उनकी लगातार बातचीत होनी शुरू हो गई। बातचीत को दौरान रवि शर्मा ने बताया कि उसका लंदन के अंदर काफी कारोबार है।

इसी दौरान रवि शर्मा ने उसे अपनी बहन बना लिया। 20 नवंबर को रवि शर्मा की व्हाट्सएप कॉल आई कि वह अपनी एक साल की बेटी खुशी को लेकर उससे मिलने आ रहा है। वह साथ ही करीब दो करोड़ नकद व जेवर लेकर आएगा। 21 नवंबर की सुबह करीब 9.45 बजे से कॉल पर धमकाया कि वे मुंबई एयरपोर्ट से अधिकारी बोल रहे हैं।

उसके भाई व भतीजी को गिरफ्तार किया रखा है, क्योंकि उनके पास काफी पैसे व जेवर है। उसे बताया गया कि उनको छुड़वाने के लिए टैक्स के रूप में पांच लाख रुपये उनके खाते में जमा कराने होंगे। उसने डर के कारण उसके खाते में पांच लाख रुपये जमा करवा दिए थे। इसी दौरान उसके पास कॉल आई, जिसने खुद को प्रदीप शर्मा बताते हुए कहा कि उसकी एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ उसकी काफी जान पहचान है। वह उसका काम करवा देगा।

प्रदीप शर्मा उसे बार-बार काॅल करके अलग-अलग बैंक खाते देता रहा। उसने प्रदीप शर्मा के दिए खातों में कई बार में कुल 45 लाख रुपये डलवा दिए थे। बाद में किसी जानकार को टिकट व बोर्डिंग पास की फोटो कॉपी दिखाई तो उसको पता चला कि यह सब फर्जी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!