Edited By Isha, Updated: 28 Jul, 2023 09:02 AM

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह द्वारा जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में एस.आई.टी. को दोनों के बीच चैट के अहम सबूत मिल गए हैं। सी. एफ. एस. एल. विशेषज्ञों ने जूनियर महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह के मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर कर लिया है
चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह द्वारा जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में एस.आई.टी. को दोनों के बीच चैट के अहम सबूत मिल गए हैं। सी. एफ. एस. एल. विशेषज्ञों ने जूनियर महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह के मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर कर लिया है। जूनियर महिला कोच और मंत्री संदीप के दोनों मोबाइल की कॉल डिटेल भी पुलिस को मिल चुकी है। इसके अलावा पुलिस चैट रिकवर करवाने के लिए कई बार इंस्टाग्राम के अधिकारियों को पत्र लिख चुकी है। पुलिस डिलीट डाटा और कॉल डिटेल को एनालाइज कर रही है। एस. आई. टी. सूत्रों की मानें तो पुलिस हरियाणा के मंत्री पर शिंकजा कस सकती है। अदालत में मंत्री के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी।
चंडीगढ़ पुलिस की एस.आई.टी. को मंत्री के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में अहम सबूत मिले हैं। इन सबूतों के आधार पर वह अदालत में चार्जशीट दायर कर सकती है। एस.आई.टी. को मामले की जांच करते हुए सात महीने से ज्यादा का समय हो चुका है।

7 से 10 दिन के अंदर दाखिल होगी चार्जशीट
चंडीगढ़ पुलिस अब मामले में और देरी नहीं करना चाहती है। इसलिए सभी पहलुओं पर जांच कर विस्तृत चार्जशीट तैयार कर ली है। चंडीग ? पुलिस सूत्रों के अनुसार अब एस. आई. टी. केस की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस 7 से 10 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। यहां बता दें कि केस दर्ज होने के 90 दिन तक पुलिस को चार्जशीट दाखिल करना जरूरी
होता है।

इन प्वाइंट्स में समझे पूरा मामला
- 26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर छेड़खानी का खुलासा किया।
- 27 दिसंबर को संदीप सिंह के समर्थन में खेल विभाग की डिप्टी डायरैक्टर कविता आई ।
- 28 दिसंबर को मंत्री संदीप सिंह विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंचे।
- 29 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी। हरियाणा ने जांच के लिए 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई। 29-30 दिसंबर को पुलिस एक्शन में आई। मंत्री के खिलाफ सबूत जुटाने शुरू किए।
- 31 दिसंबर को शुरूआती जांच में महिला कोच की बातें पुलिस को सही लगी।
- मंत्री के खिलाफ धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया।
- चंडीगढ़ पुलिस ने 1 जनवरी को खुलासा किया कि मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- केस दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय छोड़ा,हालांकि अभी प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री हैं।