Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Apr, 2025 02:31 PM

आजकल हर कोई घर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहता है। इसके लिए हर कोई ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरियां ढूंढ रहे हैं। इसी का फायदा अब साइबर अपराधी उठा रहे हैं और लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनके बैंक खाते खाली कर रहे हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): आजकल हर कोई घर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहता है। इसके लिए हर कोई ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरियां ढूंढ रहे हैं। इसी का फायदा अब साइबर अपराधी उठा रहे हैं और लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनके बैंक खाते खाली कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना मानेसर ने दर्ज किया है जिसमें नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवती का बैंक खाता ही खाली कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ अल्टीमा सोसाइटी सेक्टर-81 की रहने वले मुनमुन मुखर्जी ने बताया कि वह दो महीने से नौकरी की तलाश कर रही थी। ऐसे में उन्हें ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के नाम पर जॉब ऑफर हुई। इस जॉब के लिए उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें टास्क दिया गया और उसकी पेमेंट की जाने लगी। इसके बाद उनसे चार लाख रुपए मांगे गए। यह रुपए न देने पर उन्हें और कार्य न मिलने की बात कही गई। इसके बाद उन्होंने काफी मुश्किलों से चार लाख रुपए एकत्र किए और आरोपियों को छह बार में यह रुपए दे दिए, लेकिन वह और रुपयों की मांग करने लगे। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी
मानेसर साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में राहुल यादव ने बताया कि वह फर्रूखनगर के रहने वाले हैं। उन्हें भी टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग कराई गई। शुरूआत में तो उन्हें प्रॉफिट दिया गया, लेकिन बाद में उनके निवेश किए गए रुपए होल्ड कर दिए। यह रुपए देने की ऐवज में आरोपियों ने और रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके साथ करीब दो लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।