Edited By Mohammad Kumail, Updated: 29 May, 2023 06:12 PM

दिल्ली में खिलाड़ियों के साथ हुई घटना से क्षुब्ध पंचायत खापों ने अब सीधे रूप से सरकार को चेतावनी दे दी कि वे बेटियों के साथ हुई बर्बरता का बदला लेंगे। इसके लिए खापें कुछ भी करने को तैयार हैं...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दिल्ली में खिलाड़ियों के साथ हुई घटना से क्षुब्ध पंचायत खापों ने अब सीधे रूप से सरकार को चेतावनी दे दी कि वे बेटियों के साथ हुई बर्बरता का बदला लेंगे। इसके लिए खापें कुछ भी करने को तैयार हैं। दिल्ली पुलिस ने केंद्र सरकार की शह पर खिलाड़ियों के तंबू उखाड़कर गलत किया है, अब पंचायत खापें गांव-गांव पहुंचकर आंदोलन को बड़ा रूप देंगी और ग्राम स्तर पर कमेटियां बनाकर खिलाड़ियों की एक कॉल पर आर-पार की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेंगे। जरूरत पड़ी तो किसी भी तरह का बलिदान देने को तैयार हैं।
दरअसल दिल्ली में खिलाड़ियों के साथ हुई घटना के बाद चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में फोगाट, श्योराण, सांगवान, सतगामा, पंवार सहित दर्जनभर खापों के अलावा किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली घटना पर मंथन किया। फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में हुई पंचायत में कहा कि विनेश व संगीता फोगाट दादरी की बेटियां हैं, ऐसे में उनके साथ हुए अन्याय की चिंगारी यहीं से शुरु की जाएगी। इसके लिए किसान आंदोलन की तर्ज पर गांव-गांव खापें पहुंचेगी और ग्राम स्तर पर कमेटियां बनाकर आंदोलनरत खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का आंदोलन शुरू करेंगी। खापों ने पंचायत के बाद सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। बाद में परशुराम चौक पर पीएम मोदी व सांसद बृजभूषण के पुतले दहन किए।
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी बेटियां कमजोर नहीं हैं, उन पर अत्याचार हुआ है, अब खापें इसका बदला भी लेंगी। पंचायत खापें इस बार केंद्र सरकार को भी हिलाने का माद्दा रखती हैं। ऐसे में खापों के साथ-साथ आमजन के साथ मिलकर गांव स्तर की कमेटियां बनाएंगे और एक कॉल पर आंदोलन शुरू करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)