Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Aug, 2025 02:31 PM

यूपी पुलिस के जवान को हरियाणा में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। उसने पुलिस को दी शिकायत में पत्नी पर नशीला पदार्थ देने के आरोप लगाए है।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : यूपी पुलिस के जवान को हरियाणा में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। उसने पुलिस को दी शिकायत में पत्नी पर नशीला पदार्थ देने के आरोप लगाए है। पुलिस ने उसकी पत्नी सहित 5 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दादरी सिटी पुलिस थाना में दी शिकायत में जिले के गांव गोपालवास निवासी विकास ने बताया कि वह यूपी पुलिस में सिपाई के पद पर नौकरी करता है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी मुरादाबाद पुलिस लाइन में है। उसकी शादी 2017 में भिवानी जिला निवासी पूजा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह पत्नी को अपने साथ यूपी ले गया। शादी के बाद उसके 6 और 3 साल के 2 बेटे हैं।
पीड़ित को है शराब की लत
विकास ने बताया कि उसे शराब की लत लग चुकी है। जिस कारण उसकी पत्नी उसके साथ झगडा करती है। उसकी पत्नी ने शराब छुड़ाने के लिए उसे देशी दवाई भी दिलवाई थी। जिसके बाद उसने 8 व 9 महीने शराब पीना छोड़ दिया था। लेकिन उसकी पत्नी ने उसके साथ झगड़ा करना नहीं छोड़ा। उसने बताया कि उसकी अब भी झगड़ा करती है। शिकायकर्ता का कहना है कि उसका सगा साला राजेश, राजेश का मोसेरा भाई अमित और उसका स्वयं का भाई संदीप भी उसकी पत्नी पूजा का सहयोग करते हैं।
पत्नी ने दवाई के बहाने बुलाया
शिकायत में आगे उसने बताया कि बीते 5 अगस्त को उसकी पत्नी ने कहा कि रोहतक पीजीआई से तुझे दवाई दिलवानी है, एक दिन की छुट्टी ले लो। पत्नी के कहने पर उसने एक दिन की छुट्टी ले ली। विकास का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे कोई नशीली दवाई देकर मुरादाबाद से अपने भाई राजेश के किराये के मकान पर दादरी ले आई। जहां पहले से उसका सगा भाई संदीप, साला राजेश व राजेश को मोसेरा भाई अमित व उसकी साली सोनिया वहां मौजूद थे। इन सभी ने उस मकान के एक कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा और रात के समय उसे लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से पीटा।
होश में आया तो माता-पिता के पास पाया
पीड़ित विकास को आरोप है कि उन सभी ने उसके मुंह पर कपड़ा डाल दिया ताकि वह शोर ना कर सके। इन लोगों ने पूरी रात रुक-रुककर पीटा। उसने बताया कि बाद में वह बेहोश हो गया और उसे होश आया तो वह अपने गांव गोपालवास में घर पर मां व पिता व मामा के पास था। उसने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसके पिता व मामा उसे इलाज के लिए दादरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसे बंधक बनाने और मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)