'नंबर-1 से कहां पहुंचा हरियाणा', भूपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी से मांगा जवाब

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 07:10 PM

where did haryana reach from number 1  hooda sought answer from pm

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधायक विनेश फोगाट और कांग्रेस संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया। हुड्डा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री आज हिसार आए थे

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधायक विनेश फोगाट और कांग्रेस संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया। हुड्डा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री आज हिसार आए थे, उन्हें बताना चाहिए था कि जो हरियाणा पहले नंबर एक पर था, वह आज कहां पहुंच गया है। मोदी जी कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने आते ही 25 हजार नौकरियां दीं, तो क्या पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया?

विनेश फोगाट को मिले सम्मान पर हुड्डा ने कहा, विनेश फोगाट को जो सम्मान मिला, वह उनका हक था। 3 बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली विनेश गर्व की बात हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ियों को भी उनका मान-सम्मान मिलना चाहिए। कांग्रेस की 'पदक लाओ, पदक पाओ' नीति को बीजेपी ने खत्म कर दिया है।

हुड्डा ने शैलजा का किया समर्थन

सांसद कुमारी शैलजा के कांग्रेस संगठन पर बयान का समर्थन करते हुए हुड्डा बोले, कुमारी शैलजा सही कहती हैं। हर पार्टी को मजबूत संगठन चाहिए। कांग्रेस का संगठन कई सालों से कमजोर है। हम उम्मीद करते हैं कि पार्टी जल्द संगठन को मजबूत करेगी। वहीं विपक्ष के नेता के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं पहले से विपक्ष का नेता हूँ, लेकिन संगठन को मजबूत करना ज्यादा जरूरी है।

भाजपा सिर्फ प्रचार करती है- हुड्डा

बीजेपी सरकार पर कानून-व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर हमला हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सिर्फ प्रचार करती है। 2 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, इन्हें भरा जाए। कांग्रेस के शासन में हरियाणा नंबर एक था, लेकिन आज कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं किसानों के मुद्दे पर हुड्डा ने कहा, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को लागू नहीं किया। किसानों को MSP नहीं मिली। कांग्रेस सत्ता में आई तो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेगी और MSP पर कानून बनाएगी। उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी की नीति सिर्फ झूठ पर आधारित है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!