‘गेंहू खरीद ऑनलाइन की गई तो हरियाणा का व्यापारी एक भी गेहूं के दाने की खरीद नहीं करेगा’

Edited By kamal, Updated: 08 Apr, 2019 06:02 PM

wheat purchase was done online the haryana businessman will

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों कि बैठक...

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों कि बैठक लेने के उपरान्त प्रेसवार्ता में कहा कि हर अनाज की फसल के सीजन में सरकार व्यापारी व किसानों को खराब करने के लिए नए-नए फरमान जारी करके किसान व व्यापारियों को नाजायज तंग करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व सरकारी अधिकारी बार-बार अनाज की खरीद ऑनलाइन ना होने व अनाज की खरीद पहले की तरह होने के बयान मीडिया में दे रहे है।

PunjabKesari, wheat, online, businessman

मगर सरकारी अधिकारी मंडी के गेटों पर कंप्यूटर लगाकर किसान की गेहूं गेट पर कंप्यूटर में दर्ज कराने और उसका पूरा बायोडाटा व्यापारियों का कंप्यूटर में दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। जबकि सरकारी विभागों में अधिकारी व कर्मचारियों कि भारी भरकम कमी होने के कारण किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए मण्डियों में कई-कई दिनों तक धक्खे खाने पड़ते है।

PunjabKesari, wheat, online, businessman

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अनाज की खरीद पहले की तरह होगी। मगर मुख्यमंत्री बार-बार अपने वायदे से मुकर कर किसान व आढ़तियों को परेशान करने में लगे हुए है। जबकि मुख्यमंत्री ने किसान की 100 प्रतिशत सरसों खरीदने की घोषणा की थी। जो झुठ का पुलिंदा है। जबकि सरसों की पैदावार का 15 प्रतिशत भी सरसों की खरीद सरकारी एजेंसियॉ नहीं कर रही है।

PunjabKesari, wheat, online, businessman

जबकि सरसों की खरीद हर आढ़तियों से खरीदने की बजाय हर मंडियों में सिर्फ चार-पांच हैंडलिंग एजेंट सरसों खरीद के लिए बनाए गए हैं जो उचित नहीं है। किसान अपनी सरसो को सरकारी रेट 4200 रूपए होने के बाबजूद भी अपनी सरसो को 3200 से लेकर 3600 तक बेच रहे हैं। सरकारी एजेंसी के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए किसानों की सरसों खरीदने की बजाय किसानों को धक्खे खिला रहे है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने गेहूं खरीद कि व्यवस्था पहले कि तरह नहीं कि व गेंहू खरीद ऑनलाइन की गई तो हरियाणा का व्यापारी एक भी गेहूं का दाने की खरीद नहीं करेगा और मंडियां बंद करके हड़ताल करके सड़कों पर आ जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!