लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ कि परिजनों ने घेर लिया SP ऑफिस, ग्रामीणों व पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की

Edited By Isha, Updated: 22 May, 2025 02:28 PM

what happened to the girl that her family members surrounded the sp office

सिरसा के गांव भावदीन की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले से रोषित ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। करीब चार घंटे तक ग्रामीणों ने

सिरसा(सतनाम):  सिरसा के गांव भावदीन की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले से रोषित ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। करीब चार घंटे तक ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद युवती के परिजनों व ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और मामले की जांच एसआईटी से करवाने की मांग रखी। साथ ही युवक व उसके साथियों के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

PunjabKesari

मृतक युवती प्रियंका की बहन अमरप्रीत ने बताया कि उसकी बहन घर से कालेज रोल नंबर लेने के लिए गई थी। कालेज के गांव का ही युवक प्रियंका को साथ ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की गई । घायल अवस्था में उसे अस्पताला भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना को 20 दिन का समय बीत गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसी के चलते आज वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हैं और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

 मृतक युवती प्रियंका की मां शीला रानी व ताऊ आत्माराम ने बताया कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। गांव का युवक उसे लेकर गया था। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और उसके बाद हत्या हुई है। पुलिस इस मामले में रोड एक्सीडेंट बताकर मामला निपटा रही है। उनकी मांग है कि युवक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। युवक पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।


 

  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!