Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jun, 2023 04:52 PM

गर्मी की मार झेल रहे फतेहाबाद जिले में दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव आया। जबकि जिले के साथ लगते इलाके रतिया शहर और आसपास क्षेत्रों में काफी अच्छी और तेज बारिश हुई।
फतेहाबाद : गर्मी की मार झेल रहे फतेहाबाद जिले में दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव आया। जबकि जिले के साथ लगते इलाके रतिया शहर और आसपास क्षेत्रों में काफी अच्छी और तेज बारिश हुई। कुछ देर की बारिश से ही रतिया की सड़कों पर पानी भर गया।
बताया जा रहा है कि दोपहर बाद फतेहाबाद में भी आसमान में बादल छाने लगे और धूल भरी आंधी ने गर्मी-उमस से राहत दिलाई। रतिया के बाद बारिश का रूख फतेहाबाद की तरफ हुआ और साथ लगते गांव भिरडाना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
पिछले 2-3 दिन से फतेहाबाद और आस-पास के क्षेत्र में उमस भरा माहौल जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने 24 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने और 25 जून की रात से प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)