Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Apr, 2025 05:04 PM

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कम संख्या होने की वजह से बंद हो रहे स्कूलों पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मैंनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में संख्या बढ़ाई जाए और वहीं अभिभावकों से भी अपील की है कि सरकारी स्कूलों में हाई...
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कम संख्या होने की वजह से बंद हो रहे स्कूलों पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मैंनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में संख्या बढ़ाई जाए और वहीं अभिभावकों से भी अपील की है कि सरकारी स्कूलों में हाई क्वालिफाइड टीचर हैं, सभी व्यवस्थाएं हैं, इसलिए अभिभावकों को भी सरकारी स्कूलों की तरफ रुझान करना चाहिए तभी शिक्षा बेहतर हो सकेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अब निजी स्कूल मनमानी नहीं कर पाएंगे। फिर बात ड्रैस, किताबों या स्टेशनरी की ही हो अगर कोई निजी स्कूल ऐसा करता मिला तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होनें कहा कि सभी जिला अधिकारियों को सख्ती के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी इसमें लापरवाही करता मिला तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
अपनी करतूतों की वजह विपक्ष में बैठे- महिपाल ढांडा
हिसार एयरपोर्ट की सियासत पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की इस तरह की करतूतों की वजह से आज ये विपक्ष में बैठे हैं। उन्होनें कहा कि विपक्षी नेताओं को झूठ बोलने से फुरसत नहीं है इसलिए लोग अब इन्हें सीरियस भी नहीं ले रहे। ये लोग मीडिया में बने रहने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं और सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं। ढ़ांडा ने कहा कि पीएम हरियाणा को 2 बड़ी सौगातें देनें आ रहे हैं लेकिन विपक्ष को ये हज़म नहीं हो रही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)