पहलगाम में हुई बर्बरता अमानवीय घटना , हमें विश्वास हैं कि सरकार इसका भरपूर जवाब देगी: कार्तिकेय शर्मा

Edited By Isha, Updated: 23 Apr, 2025 07:39 PM

we are confident that the government will respond to this adequately

पंचकूला में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को फतेहाबाद , समैण , उचाना , जींद

चंडीगढ( चन्द्र शेखर धरणी ): पंचकूला में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को फतेहाबाद , समैण , उचाना , जींद  और सोनीपत  के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित समारोह में पहुंचे जहां  स्थानीय निवासियों , ब्राह्मण सभा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद कार्तिकेय शर्मा का भव्य स्वागत किया गया ,  सांसद कार्तिकेय शर्मा ने फतेहाबाद के भगवान परशुराम सेवा सदन , समैण के भगवान परशुराम मंदिर , उचाना के माता बनभौरी धाम , जींद के भटनागर कॉलोनी और सोनीपत के गांव तिहाड़कलां सहित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए पंचकूला पहुंचने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि  27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान है।  यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का है सभी समाज का है। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में  सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाए जाएंगे।  चाहे सामाजिक संगठन के मुद्दे हो,  युवा वर्ग के। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि में राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि आप लोगों की आवाज उठा सकू, वंचित लोगो को उनका अधिकार मिल सके और समाज की मांग सही पटल पर रखी जाए और मंजूर हो सके , ऐसा हमने करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में भी किया जहां हमने सरकार के सामने समाज की जो 13 मांगे रखी उनमें 11 मांगे सरकार ने तुरंत पूरा भी किया क्योंकि अगर संयोजित और व्यवस्थित होकर आवाज रखें तो जरूर पूरी होती है ,सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने सदैव हर वर्ग की आवाज उठाई है और उन्हें पूरा भी कराया है।


इनमें ईपीबीज, आर्थिक आधार पर आरक्षण, गौड़ ब्राह्मण संस्था के मुद्दे से लेकर हमेशा आगे आकर लोगों के हकों की लड़ाई लडी है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के कदम चिन्हों पर चलकर ही तमाम मसलों का समाधान कराया जाएगा। 

 पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने यह साबित करके दिखाया है कि आपको कुछ करने के लिए किसी पद की नहीं बल्कि संगठित होने की जरूरत है।  क्योंकि जब उन्होंने ईपीबीजी जैसे मुद्दे उठाए और उन्हें पूरा कराया तो तब कोई पद नहीं था हौसला और जज्बा था।  इसलिए किसी पद की नहीं संगठित होने की जरूरत है।  ऐसे में संगठित होकर 27 अप्रैल को एक साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव में एकत्रित होंगे।  सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मेरे घर के और दिल के दरवाजे सदैव आप सभी के लिए खुले हैं कभी भी कोई भी मुद्दा हो तो लोग निसंकोच  अपनी बात रख सकते हैं।  सांसद कार्तिकेय शर्मा 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर 21 तारीख से 25 तारीख तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर स्थानीय लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं।

सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनावो में ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा टिकट देने का काम किया और ब्राह्मण समाज ने भी सबसे ज्यादा विधायक जीता कर चंडीगढ़ भेजने का काम किया  , वहीं कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सब समाज की जो धर्मशालाएं हैं उन धर्मशालाओं में उन युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाए जो सक्षम नहीं है जो जरूरतमंद है उनके लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाए ऐसे बच्चे जो आईएएस ,  आईपीएस ,  एचसीएस या किसी भी शिक्षा या नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए स्किल सेंटर या ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाने चाहिए कार्तिक शर्मा ने कहा कि ऐसे कोचिंग सेंटर के लिए जिस भी तरह के की व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं साथ खड़ा हूं  उसे पूरा किया जाएगा ,  सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज हमारा देश ज्ञान ,  विज्ञान और संस्कृति में आगे बढ़ रहा है इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल्य देश में भी स्कूलों में रामायण पढ़ाई जाती है |

इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना है यह बर्बरता अमानवीय हरकत है , भारत सरकार इस पर पुरजोर जवाब देगी , सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं किसी को भी नहीं बक्शा जायेगा |

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!