Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 03:17 PM
पानीपत जिले के एक गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के बहरामपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय गांव जलमाना निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। मृतक के चश्मदीद चचेरे भाई ने हादसे की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
बापौली थाने में दी शिकायत में गोविंद ने बताया कि वह गांव जलमाना का रहने वाला है। 24 जनवरी को वह किसी निजी काम से बाइक पर गांव छाजपुर गया हुआ था। शाम करीब 7 बजे जब वह गांव जलमाना जा रहा था तो रास्ते में बहरामपुर फाटक के पास पहुंचा तो बापोली की तरफ से पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन ने बताया कि टैंकर ने एक अन्य को भी टक्कर मारी है। जिसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
परिजन जयभगवान ने बताया कि मृतक रविंद्र के दो बच्चे थे जिनमें बड़ा ढाई साल का बेटा व बेटी का जन्म 7 दिन पहले ही हुआ है। इस घटना से पूरा परिवार टूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)