विजनरी और प्रोग्रेसिव बजट से हरियाणा के सभी वर्गों के होंगे सपने पूरे: डा. सतीश पूनिया

Edited By Isha, Updated: 17 Mar, 2025 07:33 PM

visionary and progressive budget will fulfill the dreams

भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने हरियाणा के 2025-26 के बजट को विजनरी और प्रोग्रेसिव बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में सभी तबके के लोगों को छूआ गया है और यह बजट अंत्योदय की कल्पना को साकार

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी):  भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने हरियाणा के 2025-26 के बजट को विजनरी और प्रोग्रेसिव बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में सभी तबके के लोगों को छूआ गया है और यह बजट अंत्योदय की कल्पना को साकार करने वाला बजट है। भेड़-बकरी चराने वाले से लेकर आंगनवाड़ी तक और आर्टिफिशियल इंटलेजेंसी से लेकर एयरपोर्ट तक यानि सभी चीजों का प्रावधान बजट में किया गया है। शानदार बजट पेश करने पर भाजपा प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया।

 प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा आदि नेताओं ने विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बजट भाषण भी सुना।
डा. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को हर दृष्टि से सशक्त बनाने की ओर बजट एक अहम कड़ी साबित होगा और नए हरियाणा का निर्माण होगा।  डा. सतीश पूनिया ने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर हरियाणा बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह बजट सर्वसमावेशी और दूरदर्शी है।

डा. पूनिया ने कहा कि यह बजट प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मिशन हरियाणा-2047 के अंतर्गत हरियाणा के सकल घरेलू उत्पाद को 1 ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बजट में औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और रोजगार सृजन जैसे सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है।

डा. सतीश पूनिया ने कहा कि बजट में हरियाणा की भाजपा सरकार ने  स्टार्टअप को बढ़ावा देने और निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करने का प्रस्ताव सराहनीय है। सरकार ने युवाओं को नशे से बचाने का संकल्प किया है, इसके लिए सरकार मेरा संकल्प प्राधिकरण गठित करेगी। हरियाणा के युवा डंकी रूट से बचाने की प्रतिबद्धता जताई है। सरकार का हरियाणा ओवरसीज एंप्लॉयमेंट सैल और हरियाणा कौशल एवं रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलाने के काम करना प्रशंसनीय कदम है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि वर्ष 2014-2015 में हरियाणा की जीडीपी 4,37,145 करोड़ रूपये थी वर्ष 2024-25 में हरियाणा की अनुमानित जीडीपी 12,13,951 करोड़ रूपये होना यह दर्शाता है कि सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। भाजपा सरकार की कार्यकुशलता का परिणाम है कि अब प्रति व्यक्ति आय 3,53,182 रूपये हो गई। डा. पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है, इसलिए मुख्यमंत्री ने बजट में किसानों को नकली बीजों व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए बिल लाने की बात कही है, इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।

डा. पूनिया ने कहा कि महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का  ऋण देकर सरकार की महिलाओं को सशक्त करने की योजना है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देसी गाय खरीदने के लिए अनुदान राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया। “मेरा पानी मेरी विरासत योजना“ के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि 7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000/-प्रति एकड़ कर नायब सैनी ने बता दिया कि भाजपा सही मायने में किसान हितैषी पार्टी है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में बागवानी को भी बढ़ावा देने का संकल्प किया है। गुरूग्राम में फूलों की मंडी और पलवल जिले में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के साथ-साथ सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब बनाना प्रशंसनीय कदम है।

डा. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातकऔर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप करना नायब सरकार का ऐतिहासिक कदम है। पीपीपी के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 ।/12। गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनने से यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हेलीपोर्ट बनाए जाने से युवाओं को पायलट प्रशिक्षण मिल सकेगा। राजकीय  मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित का प्रस्ताव पेश करके मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!