Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 10:05 PM
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हमारा सौभाग्य है कि हमें संतों का आशीर्वाद मिला है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान का भी विपुल गोयल ने समर्थन..
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हमारा सौभाग्य है कि हमें संतों का आशीर्वाद मिला है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने के बयान का भी विपुल गोयल ने समर्थन किया है और कहा कि इतने बड़े संगठन को चलाने वाले शख्स मोहन भागवत हैं और उन्होंने सोच समझकर ही कुछ कहा होगा।
संत समाज सम्मलेन में संतो का आशीर्वाद लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सोनीपत सेक्टर 12 संत सम्मान सम्मेलन में पहुंचे और संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कहा कि ये हमारा सौभाग्य है जो हमें संतो का आशीर्वाद मिल रहा है।आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने के बयान का विपुल गोयल ने समर्थन किया है,गोयल ने कहा कि इतने बड़े संगठन को चलाने वाले शख्स मोहन भागवत हैं उन्होंने कुछ सोच समझकर ही ये बात कही होगी।
वहीं किसानों के एक बार फिर दिल्ली कूच के आह्वान पर बोले और कहा कि किसान संगठनों से मेरी अपील बैठकर बातचीत से ही रास्ते निकलते हैं और किसानों को बैठकर बातचीत करनी चाहिए।हरियाणा सरकार पहली ऐसी सरकार जहां पर एमएसपी पर फैसले खरीदी जा रही हैं।कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर जाति पाती और धर्म के नाम पर लोगो को बांटने के बयान पर कहा कि यह तो जनता तय करती है कि कौन बांट रहा है और कौन जोड़ रहा है। हरियाणा और महाराष्ट्र में जनता ने हमे जीतकर ये बता भी दिया है कि देश के लिए काम कौन कर रहा है।