Edited By Shivam, Updated: 01 Aug, 2019 02:55 PM
जमीनी विवाद को लेकर झगड़े की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे बरसाए जा रहे हैं। इस दौरान हुई हिंसक झड़प में बुजुर्ग और महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि विवाद खेतों से मिट्टी उठाने को लेकर...
करनाल(केसी आर्या): जमीनी विवाद को लेकर झगड़े की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे बरसाए जा रहे हैं। इस दौरान हुई हिंसक झड़प में बुजुर्ग और महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि विवाद खेतों से मिट्टी उठाने को लेकर उपजा, हालांकि इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।
दरअसल, मामला करनाल जिले के गांव शेखपुरा सुहाना गांव का है। जहां खेतों से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस झड़प में घायल हुए लोगों का कहना है कि उनके खेतों से मिट्टी उठाई जा रही थी, जिसे रोकने के लिए वे पहुंचे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने। जिसपर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। घायल हुए पक्ष ने कहा कि हमारे उपर उलटा मामला दर्ज किया गया है।
उधर, करनाल सदर थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि हम अपनी जांच कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बयान ले रहे हैं। हालांकि अब विडिओ सामने आया है। दोनों पक्षों पर जो कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी, क्यूंकि मार खाने वाले पक्ष के लोग भी हाथों में डंडे देखे जा रहे हैं।