Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2024 02:09 PM
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं है। 50 Kg वेट कैटेगरी में उनका वजन ज्यादा मिलने पर आज रात होने वाला फाइनल मैच वह नहीं खेल पाएंगी। साथ ही उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं है। 50 Kg वेट कैटेगरी में उनका वजन ज्यादा मिलने पर आज रात होने वाला फाइनल मैच वह नहीं खेल पाएंगी। साथ ही उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा।
स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था। इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया। जीत के बाद एक बार भी आराम नहीं किया। रातभर जागीं और वजन कम करने की पुरजोर कोशिश की। विनेश ने साइकिल चलाई, स्किपिंग की। अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बड़ी बात ये है कि सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वह लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला।
बीते दिन भारतीय महिला पहलवान ने पहले मुकाबले में पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता नंबर-1 रेसलर जापान की युई सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को मात दी थी। पेरिस ओलंपिक में आज रात विनेश फोगाट ने फाइनल मैच खेलने के लिए उतरना था। विनेश फोगाट ने फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के खिलाफ खेलने के लिए उतरना था। सारा टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम 2 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)