दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर विनेश फोगाट ने साधी चुप्पी, कुछ बोलने को तैयार नहीं

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Feb, 2025 03:55 PM

vinesh phogat silence on congress defeat in delhi election

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सूपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने तो ऐसी चुप्पी साध रखी है कि बार-बार सवाल करने पर भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुईं।

जुलाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सूपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त खामोशी छाई हुई है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जहां मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं। वहीं, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने तो ऐसी चुप्पी साध रखी है कि बार-बार सवाल करने पर भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुईं। दरअसल, बीते दिन दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए, जिसमें 26 साल के बाद भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार अपना खाता तक नहीं खोल पाई। 

बता दें बीते दि  विनेश फोगाट जुलाना के गांवों का धन्यवादी दौरा करने पहुंची थी। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया, जिस पर विनेश ने चुप्पी साध ली और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं। वहीं, विनेश फोगाट लोगो की समस्याओ को लेकर बातचीत कर रही है और अधिकारियो से समस्याओ को पूरा करने के लिए आदेश भी जारी किये जा रहे है। विनेश फोगाट से महिला ने जब अपने बच्चों को सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही तो विनेश फोगाट ने कहा ताई जब बच्चे पढ़ेंगे तो नौकरी अपने आप ही लग जाएगी। नौकरी के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है और बच्चे पढ़ाई करें और अपने आप नौकरी लग जायेंगे।

आपको बता दें कि, 2008 में आखिरी बार कांग्रेस ने दिल्ली के विधानसभा में बहुमत हासिल किया था, उसके बाद से लगातार कांग्रेस दिल्ली की सत्ता से दूर है, और पिछले 3 चुनावों से कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई है, ऐसे में आज जब कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट से इस शर्मनाक हार पर सवाल पूछा गया, तो विनेश फोगाट से जवाब ही देते नहीं बना, जिसके चलते उन्होंने चुप्पी साध ली और गाड़ी में बैठकर चलती बनीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!