Edited By Isha, Updated: 20 Jun, 2023 01:17 PM

फतेहाबाद के गाँव मानावाली में एक युवक को गेंहू चोरी के मामले में बेरहमी से पीटा गया। बताया जा रहा है कि युवक ने गाँव में बनी आंगनवाड़ी से एक बोरी गेहूं चोरी की थी। जैसे ही गांव वालों को ये पता चला तो ग्रामीणों ने युवक को बांध कर उसकी जमकर पिटाई की।
फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद के गाँव मानावाली में एक युवक को गेंहू चोरी के मामले में बेरहमी से पीटा गया। बताया जा रहा है कि युवक ने गाँव में बनी आंगनवाड़ी से एक बोरी गेहूं चोरी की थी। जैसे ही गांव वालों को ये पता चला तो ग्रामीणों ने युवक को बांध कर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने चोर की वीडियो भी बनाई है।
दरअसल ग्रामीणों ने युवक को जब दबोचा तो वह बुरी तरह से डर गया। इस दौरान चोर ये भी कहता दिखा कि मैने तो सरकार की गेंहू चुराई है न कि गांव वालों की। इस बात पर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया वहां मौजूद लोगों ने चप्पलों से युवक की पिटाई कर दी।