विज ने चौटाला गांव पहुंचकर पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को दी अंतिम श्रद्धांजलि

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Dec, 2024 07:00 PM

vij reached chautala village and paid last tribute to former cm

हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

हरियाणा के ऊर्जा,परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज "पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को दुखदाई खबर बताया और कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी। चौटाला जी जिसको एक बार मिल लेते थे उसको दोबारा नाम लेकर बुलाया करते थे। उन्होंने कहा कि चौटाला जी की राजनीति में बहुत अच्छी भूमिका रही"। 

कांग्रेस में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हारने की हताशा है- विज

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस की हताशा बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा  चुनाव हारने की हताशा है, उसको स्वीकार करने की बजाय आज तक पूरे संसद के जीवन में इस प्रकार का काम नहीं हुआ होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तो सांसदों को मारा है अगर इनके साथियों ने इसे नहीं रोका तो ये कल को दीवार में भी टक्करें मार सकता है। 

"काउंटर बलास्ट करने के लिए ये झूठा मामला दर्ज कराया गया है"- विज

वहीं, उन्होंने कांग्रेस द्वारा शिकायत दिए जाने पर भी कहा कि "काउंटर बलास्ट करने के लिए ये झूठा मामला दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार, उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा को बनाए रखें और संसद की मर्यादा को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए इनको सारे देश से माफी भी मांगनी चाहिए"।

"किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है"- विज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को किसानों से बात करने की बात कही है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि "किसान नेता डल्लेवाल की जिंदगी की जिम्मेवारी पंजाब के मुख्यमंत्री की है। उन्होंने कहा कि वो पंजाब की धरती पर बैठें है उनको मेडिकल हेल्प देना, देखरेख करना, उनसे बात करना और उनको सहमत कर वहां से उठाना, ये पंजाब के मुख्यमंत्री का दायित्व है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि वो क्यों भूलते है कि ये पंजाब की धरती पर बैठे है"। 

विज ने केजरीवाल को बताया ढोंगी 

वहीं, आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाबा साहब आंबेडकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे है और केजरीवाल के आवाज आ रही है कि आप मुझे आशीर्वाद दे जिन्होंने आपका अपमान किया है मैं उनसे बदला ले सकू, जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए "केजरीवाल को ढोंगी बताया। उन्होंने सोचा कि आजकल बाबा साहब आंबेडकर को लेकर बहुत हो हल्ला चल रहा है बहुत शोर मच रहा है तो वे सोचते है कि तवा गर्म है मैं भी इस पर अपनी दो चार रोटियां शेक लूं"। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!