बजट सत्र से पहले विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने की महामहिम से शिष्टाचार भेंट

Edited By Isha, Updated: 05 Mar, 2025 05:52 PM

vidhan sabha speaker harvinder kalyan paid a courtesy visit to his excellency

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनकी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर राज्यपाल

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनकी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर राज्यपाल से चर्चा हुई।

वर्ष के प्रथम सत्र के पहले दिन महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण होता है, इसको लेकर भी बात हुई। संविधान व संसदीय प्रणाली में राज्यपाल के अभिभाषण का विशेष महत्व है। इस क्षण को गरिमामय पूर्ण ढंग से भी देखा जाता है।
 

विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र से एक दिन पूर्व विधान सभा सचिवालय में शाम 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए सभी दलों को सूचना भेजी गई है। बैठक में सत्र की कार्यवाही, उत्पादकता बढ़ाने पर भी विचार होगा तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।


इसके लिए सत्र के दौरान सदन की गरिमा व अनुशासन बना रहे तथा जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा हो पाये, यह बिन्दु भी चर्चा के विषय होंगे। उन्होंने कहा कि सभी दलों से आग्रह किया जाएगा कि वे तथ्यों पर आधारित तैयारी के साथ सत्र में भाग लेंगे तो तथा प्रदेश के विकास को लेकर गंभीरता से सदन में विचार हो सकेगा।
 

इसके बाद शाम 4 बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसके लिए सभी सदस्यों को सूचना भेज दी गई है। इस बैठक में पूरे बजट सत्र के दौरान होने वाले सभी विधायी कामकाज पर चर्चा होगी। सत्र की समयावधि भी इसी दौरान तय होगी। दोनों बैठकों में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व विपक्ष से नेता भी मौजूद रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!