Edited By Manisha rana, Updated: 08 Aug, 2024 09:54 AM
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई होने पर देशभर में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इसी बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
हरियाणा डेस्क : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई होने पर देशभर में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इसी बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। विनेश फोगाट पंजाब के फगवाड़ा स्थित एलपीयू की छात्रा रही हैं। इसलिए एलपीयू की तरफ से यह घोषणा की गई है।
बता दें कि विनेश फोगाट मुकाबले में तय वजन से ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित की गई हैं। इस वजह से विनेश न केवल फाइनल से बाहर हो गईं, बल्कि मेडल से भी चूक गईं। अब विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। वहीं बीते दिन दोपहर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)