Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 03:52 PM
![ultrasound service not started in dadri even after orders machine lying closed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_50_098136319dadri2-ll.jpg)
दादरी जिले का एकमात्र 100 बैड का आधुनिक सिविल अस्पताल में अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट की तैनाती हुए कई माह हो चुके हैं। इसके बावजूद अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल नहीं हुई है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी जिले का एकमात्र 100 बैड का आधुनिक सिविल अस्पताल में अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट की तैनाती हुए कई माह हो चुके हैं। इसके बावजूद अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल नहीं हुई है। करीब साढ़े 7 सालों से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से खासकर गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
पिछले दिनों नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान निजी अस्पताल द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन डोनेशन में मिलने पर सोमवार को शुरू करने का आदेश देने के बाद भी विभागीय कार्रवाई में पेंच फंस गया है। जहां सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करने में प्रोसेस के दौरान समय लग सकता है। वहीं दादरी विधायक सुनील सांगवान के आश्वासन पर सरकार के सहयोग से नई मशीन खरीद का प्रयास भी किया जा रहा है।
साढ़े 7 साल से नहीं मिल रही अल्ट्रासाउंड सेवा
बता दें कि दादरी सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा करीब साढ़े सात साल से बंद पड़ी है। इससे मरीजों का मर्ज बढ़ रहा है। विशेषज्ञ की तो तैनाती हो चुकी है लेकिन उनकी सेवा मरीजों को उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के पास अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है। पिछले दिनों नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ. विरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान डोनेट में अल्ट्रासाउंड मशीन करने का दावा किया था और सोमवार से शुरू करने बारे निर्देश भी दिये थे। लेकिन सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं पहुंची।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_51_052708232dadri1.jpg)
कमेटी की मीटिंग के बाद पूरा होगा प्रोसेस- CMO
कार्यवाहक CMO डॉ. राजवेंद्र सिंह ने बताया कि NHM डायरेक्टर द्वारा निजी अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन डोनेट करने की बात कही गई थी। फिलहाल अल्ट्रासाउंड मशीन सरकारी अस्पताल में लाने के लिए विभागीय कार्रवाई के दौरान पेंच फंसा है। कमेटियों की मीटिंग के दौरान पूरा प्रोसेस होने के बाद ही सुविधा शुरू हो पाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)