Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Feb, 2023 09:03 PM

यूनियन बैंक में पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति की जेब से 40 हजार की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बैंक में दो महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के यूनियन बैंक में पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति की जेब से 40 हजार की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बैंक में दो महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिलाओं ने व्यक्ति के जेब से 40 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मदनलाल निवासी गांव बीघड़ की शिकायत पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बैंक के सीसीटीवी में दोनों महिलाएं मदन लाल की जेब से पैसे निकालती नजर आ रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)