Edited By Manisha rana, Updated: 10 Feb, 2023 04:24 PM

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां कैथल जिले में पूंडरी क्षेत्र के गांव भाणा के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई...
कैथल : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां कैथल जिले में पूंडरी क्षेत्र के गांव भाणा के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गांव सेरधा निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका चाचा रोशन सेरधा में टाइल पत्थर लगाने का काम करते है। वे नौ जनवरी को देर शाम गांव भाणा में काम करके वापस सेरधा मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। उसका चाचा रोशन मोटरसाइकिल चला रहा था। जब शाम करीब छह बजे ईंट भट्ठा भाणा के पास पहुंचे तो सामने से एक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाता हुए बरसाना निवासी 43 वर्षीय रमेश आया। दोनों मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। सड़क पर गिरने से उसके चाचा रोशन को काफी चोट लगी। रोशन व दूसरे मोटरसाइकिल चालक बरसाना निवासी रमेश की मौके पर मौत हो गई। जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि पुलिस मामले में अभी जांच कर रही है। सेरधा निवासी रोशन व बरसाना निवासी रमेश की मौत हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)