Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 May, 2025 04:03 PM

झज्जर के गांव धनिरवास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर के गांव धनिरवास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय देवेंद्र पुत्र कँवरलाल निवासी गांव धनिरवास जिला झज्जर के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार मृतक देवेंद्र झाड़ली गांव के पास स्थित एनटीपीसी प्लांट में काम करता था। जिसके 2 बेटे हैं। देवेंद्र सोमवार की शाम को एनटीपीसी प्लांट से ड्यूटी खत्म करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था जैसे ही वह धनिरवास गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन की टक्कर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के बेटे बयान पर मामला दर्ज
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धनिरवास गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बेटे अभिषेक के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)